जय महाकालेश्वर जी
किसी भी प्रकार के हवन, पूजा-पाठ, मंत्र जाप आदि के लिए संपर्क करें।
हमसे संपर्क करेंजय महाकाल
महाकाल जी महाराज
शास्त्रों एवं ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार सृष्टि को आरंभ हुए एक अरब 95 करोड़ वर्ष हो चुके हैं ,यह अवंतिका नगरी और देवों के देव महादेव इस नगरी में महाकाल स्वरूप में इतने ही या इससे भी अधिक समय से विराजमान है।
“महाकाल” का अर्थ समझा जा सकता है- “महा” -“काल” अर्थात जो काल के भी पर्यंत हो, जो काल पर नियंत्रण रखते हो।
उज्जैन में महाकाल महाराज दक्षिण मुखी ज्योतिर्लिंग के स्वरूप में विराजमान है ,दक्षिण दिशा स्वयं काल की (यम की) मानी गई है, अर्थात इनकी शरण में आने वाले को काल का भी भय नहीं होता।
ऐसा भी कहा गया है-
” काल उसका क्या करें ,जो भक्त हो महाकाल का”
यद्यपि मंदिर का गर्भगृह ज्यों का त्यों ही है परंतु बाह्य मंदिर का जीर्णोद्धार समय-समय पर विभिन्न राजा महाराजाओं द्वारा किया गया, वर्तमान मंदिर मराठा कालीन माना जाता है वर्तमान मंदिर में तीन तल है; भूमिगत तल में स्वयं महाकाल महाराज विराजमान है, प्रथम तल में ओंकारेश्वर महादेव विराजित है तथा द्वितीय तल में यानी की शिखर में वर्ष में एक बार खुलने वाला अती विलक्षण तथा चमत्कारी नागचंद्रेश्वर भगवान का मंदिर स्थित है।
“श्री यंत्र” के आकार का इसका शिखर भी मंदिर के प्राचीन वैभव को तथा वैज्ञानिकता को बखूबी दर्शाता है साथ ही इसे मां लक्ष्मी की उपासना के लिए अति उत्तम स्थान बनाता है
व्यास परिवार
भस्मारती नेमनुक़दार पुजारी
एवं
पुरोहित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन(म.प्र.)
जय महाकाल
व्यास परिवार का परिचय
श्री महाकालेश्वर देवता की सेवा में व्यास परिवार कितने वर्षों से सेवारत है इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि आप ऋषि सांदीपनि के कुलोत्पन्न है, सांदीपनि ऋषि जिन्होंने भगवान श्री कृष्ण को शिक्षा दी थी जिनका आश्रम आज भी उज्जैन में स्थित है , विशेषरूप से वर्तमान व्यास परिवार उनकी 202 पीढ़ी है।
वर्षों सदियों से हम भस्म आरती में भगवान की सेवा करते आए हैं जिसकी नेमनुक हमें प्राचीन समय में राजा महाराजाओं द्वारा प्रदान की जाती थी राजा विक्रमादित्य के काल के पश्चात जब मुस्लिम राजा औरंगजेब ने आक्रमण किया तब उन्होंने भी इस परंपरा तो अविरत रखा,आज भी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति और नेमनुक़दार पुजारी परिवार के बीच यह व्यवहार स्थापित है।
व्यास परिवार श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिङ्ग मंदिर मे भस्मारती नेमनुक़दार पुजारी के साथ ही पौरोहित्य कार्य मे भी अग्रणी है
पूजा
हवन-पूजा-मंत्रजाप
हमारी प्रशंसा
यजमानों के विचार
राज सिंह
यजमानबहुत ही अद्भुत कार्य
राकेश चोपड़ा
यजमानबहुत ही अद्भुत कार्य
करण पांडेय
यजमानबहुत ही अद्भुत कार्य
मुकेश सिंह
यजमानबहुत ही अद्भुत कार्य