व्यास परिवार

भस्मारती नेमनुक़दार पुजारी
एवं
पुरोहित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन(म.प्र.)

जय महाकाल

व्यास परिवार का परिचय​

श्री महाकालेश्वर देवता की सेवा में व्यास परिवार कितने वर्षों से सेवारत है इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि आप ऋषि सांदीपनि के कुलोत्पन्न है, सांदीपनि ऋषि जिन्होंने भगवान श्री कृष्ण को शिक्षा दी थी जिनका आश्रम आज भी उज्जैन में स्थित है , विशेषरूप से वर्तमान व्यास परिवार उनकी 202 पीढ़ी है।
वर्षों सदियों से हम भस्म आरती में भगवान की सेवा करते आए हैं जिसकी नेमनुक हमें प्राचीन समय में राजा महाराजाओं द्वारा प्रदान की जाती थी राजा विक्रमादित्य के काल के पश्चात जब मुस्लिम राजा औरंगजेब ने आक्रमण किया तब उन्होंने भी इस परंपरा तो अविरत रखा,आज भी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति और नेमनुक़दार पुजारी परिवार के बीच यह व्यवहार स्थापित है।
व्यास परिवार श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिङ्ग मंदिर मे भस्मारती नेमनुक़दार पुजारी के साथ ही पौरोहित्य कार्य मे भी अग्रणी है

सेवा को तत्पर

हमसे संपर्क करें

हमसे Whatsapp पर संपर्क करें

+91 98260 76651

हमसे Call पर संपर्क करें

+91 98260 76651

हमसे Email पर संपर्क करें

info@mahakaleshwarpujari.com